शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी पहली विदेश यात्रा में ही जर्मनी और नीदरलैंड में निवेशकों के साथ एमओयू साइन कर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश का रास्ता खोल दिया है. जर्मनी और नीदरलैंड में साइन एमओयू इंवेस्टिर मीट की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं.
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में हिमाचल प्रदेश सरकार और फ्रैंकफर्ट इनोवेशन जेंटर्म के बीच आयुर्वेद और जीनोमिक्स चिकित्सा पद्धति पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. सीएम ने जर्मनी में हिमाचल में पर्यटन, उद्योग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सेवा, दवा उद्योग और बिजली जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाओं के बारे में निवेशकों को फ्रैंकफर्ट में आयोजित रोड शो और विभिन्न बैठकें कर जानकारी दी और उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश के बारे में जानकारी दी.