शिमला: जिला शिमला के टूटू में नगर निगम की पार्किंग निर्माण से कई भवनों पर खतरा मंडरा रहा है. यहां तीन भवन गिरने की कगार पर है. इसके चलते लोगों ने भवनों को खाली कर दिया है.
वहीं, वीरवार को शिमला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह और समर्थकों ने टूटू चौक पर चक्का जाम किया और नगर निगम के साथ सरकार पर मामले की अनदेखी के आरोप लगाए. विक्रमादित्य करीब एक घंटे तक धरने पर बैठे रहे, जिससे दोनों तरफ काफी लंबा जाम लग गया.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस मामले को कई बार सरकार के सामने उठाया और एहतियात बरतने का आग्रह किया गया था, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब टूटू में नगर निगम की पार्किंग निर्माण से मकानों को खतरा हो गया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने पार्किंग बनाने में लापरवाही बरती है. खुदाई से कई भवन गिरने की कगार पर हैं.