हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शराब सस्ती कर हिमाचल को थाईलैंड बना रही है जयराम सरकार- मुकेश अग्निहोत्री

प्रदेश सरकार की आबकारी नीति में बदलाव के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष ने सरकार पर हिमाचल को थाईलैंड बनाने के आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सरकार ने दो बजे तक देवभूमि में शराब सरकार परोस कर सरकार अपना खजाना भर रही है.

agnihotri accused himachal government
मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर साधा निशान

By

Published : Feb 27, 2020, 10:43 PM IST

शिमलाःप्रदेश सरकार की आबकारी नीति में बदलाव के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष ने सरकार पर हिमाचल को थाईलैंड बनाने के आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सरकार ने दो बजे तक देवभूमि में शराब सरकार परोसने जा रही है. प्रदेश में 24 घंटे ठेके बार खुला रख कर लोगों को शराब बेच कर सरकार अपना खजाना भर रही है.

सरकार की इन नीतियों के चलते ही हिमाचल बैंकॉक बन जाएगा. सरकार को इसकी कोई फिक्र नहीं है और सरकार शराब के जरिए पैसा कमाना चाहती है. नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में बिक रहे नशे को लेकर भी सरकार पर हमला बोला और कहा की प्रदेश में खुलेआम चिट्टा बिक रहा है. महिलाएं चिट्टे का कारोबार कर रही है और कोरिया से चिट्टा सप्लाई हो रहा है, लेकिन सरकार इन अंशे माफिया पर अनुक्ष लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

वीडियो.

प्रदेश की जेलों में 1924 लोग जेलों में भरे पड़े हैं और खास कर महिलाओं के इस कारोबार में संलिप्त होना चिंता का विषय है. सरकार इसके लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ निकर और टीशर्ट पहन कर जागरूकता रैली निकाल कर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती है.

ये भी पढ़ें:देखिए गाय के गोबर से बने शगुन कार्ड और चप्पल, पहनने से कई रोगों के ठीक होने का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details