शिमला: हिमालयन कॉन्क्लेव होने के बाद उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ने पर्यटन विस्तार करने की कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर शनिवार को उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मसूरी में मुलाकात की. इस दौरान दोनों राज्यों के बीच पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तार करने को लेकर चर्चा हुई.
उतराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात के दौरान रिवर राफ्टिंग पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई बुग्याल हिमाचल प्रदेश से जुड़े हैं, जिन्हें क्रियाशील करने के लिए जल्द हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा.