शिमला: ऐतिहासिक भवन टाउनहॉल के हक के लिए नगर निगम अब दोबारा उच्च न्यायालय में रिव्यू पटीशन दायर करने जा रही हैं. नगर निगम कोर्ट से मीटिंग हाल और पार्षदो के बैठक की जगह टाउनहॉल में देने का आग्रह करेगा, हालांकि कोर्ट ने नगर निगम को इस भवन में महापौर और उप महापौर के बैठने के अलावा अन्य कोई भी गतिविधि न करने की हिदायत दी है.
निगम की ओर से टाउनहॉल में सदन बनाने और पार्षदों के बैठने की अनुमति मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने निगम की याचिका को खारिज कर दिया था. वहीं, अब दोबारा हाई कोर्ट में निगम रिव्यू पटीशन दायर करने जा रहा है. निगम को पांच दिन में पटीशन दायर करने के निर्देश दिए है.