हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के गुजांदली में 4 मंजिला मकान जलकर राख, 9 परिवार हुए बेघर - houses caught fire

शिमला के रोहड़ू के अंतर्गत आने वाले गुजांदली गांव में आग लगने से चार मंजिला मकान जल कर राख हो गया. इस अग्निकांड में नौ परिवार बेघर हो गए हैं. सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई थी. दमकल टीम व लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

Fire in Gujandali village
गुजांदली गांव में आग

By

Published : Dec 6, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 8:59 PM IST

रोहड़ू: टिक्कर उप तहसील के अंतर्गत गुजांदली गांव में शनिवार रात करीब 11 बजे आग लगने से चार मंजिला मकान जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घटना में लाखों की संपत्ति आग की भेंट चड़ गई.

एसडीएम रोहड़ू से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें शनिवार रात करीब 12 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई थी. दमकल टीम व लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

वीडियो

इस अग्निकांड में नौ परिवार, चरणदास, हेम सिंह, मुरत सिंह, चंद्रपाल, यशपाल, जोगिंद्र सिंह, अमीर सिंह, प्रिंस और कलम सिंह के मकान जलकर राख हो गए हैं. मकान पूरी तरह से जल जाने के कारण ये परिवार बेघर हो गए हैं.

इस चार मंजिला मकान में 20 से ज्यादा कमरे थे. पूरा मकान लकड़ी का बना हुआ था. जब आग लगी तो मकान में रहने वाले सभी लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई. पीड़ित परिवार के पास पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा है.

बहरहाल, प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को फौरी राहत बांटी गई है. बाकी परिवारों की पूरी मदद की जा रही है. पहली नजर में आग के कारणों की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

Last Updated : Dec 6, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details