शिमला: आज फैसला हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार होगी. मोदी फिर से मारेंगे बाजी या फिर राहुल गांधी बीजेपी के विजय रथ को रोक पाएंगे. देश के आठ हजार से ज्यादा उम्मीदवारों के किस्मत के पिटारे कुछ ही समय में खुलने वाले हैं. हिमाचल में लोकसभा की चारों संसदीय क्षेत्रों में 18 जगह मतगणना होगी. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो जाएगी.
सबसे पहले पोस्टल बेल्ट की गिनती की जाएगी. साढ़े नौ बजे तक परिणामों के रुझान आना शुरू हो जाएंगे. दोपहर बाद दो बजे तक नतीजे घोषित हो सकते हैं. हिमाचल की चारों लोस सीटों पर भाजपा एवं कांग्रेस समेत कुल 45 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला होगा. प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गई है.