हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

काउंटडाउन शुरू, कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग

आज 8 बजे से शुरू हो रही है मतगणना. कड़ी सुरक्षा के बीच खोली जाएंगी ईवीएम मशीनें.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 23, 2019, 7:59 AM IST

शिमला: आज फैसला हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार होगी. मोदी फिर से मारेंगे बाजी या फिर राहुल गांधी बीजेपी के विजय रथ को रोक पाएंगे. देश के आठ हजार से ज्यादा उम्मीदवारों के किस्मत के पिटारे कुछ ही समय में खुलने वाले हैं. हिमाचल में लोकसभा की चारों संसदीय क्षेत्रों में 18 जगह मतगणना होगी. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो जाएगी.

कॉन्सेप्ट इमेज.

सबसे पहले पोस्टल बेल्ट की गिनती की जाएगी. साढ़े नौ बजे तक परिणामों के रुझान आना शुरू हो जाएंगे. दोपहर बाद दो बजे तक नतीजे घोषित हो सकते हैं. हिमाचल की चारों लोस सीटों पर भाजपा एवं कांग्रेस समेत कुल 45 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला होगा. प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गई है.

प्रदेश की चारों सीटों पर आखिरी चरण में 19 मई को हुए मतदान के बाद अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी है. मतगणना शुरू होने के एक घंटे बाद ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. किस सीट पर कौन आगे है और कौन पीछे, इसकी जानकारी मिलती रहेगी. आयोग ने हर संसदीय क्षेत्र के शहरों में मीडिया सेंटर बनाए हैं।.इसमें लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को चुनावी नतीजों की जानकारी दी जाएगी.

हिमाचल में चारों सीटों पर प्रमुख मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही माना जा रहा है. मंडी सीट से सीपीआईएम के प्रत्याशी ने भी चुनाव लड़ा है. इनके अलावा कुछ अन्य दलों के और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव लड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details