हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र 2022: सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित - हिमाचल बजट सत्र

himachal budget session
बजट सत्र की कार्रवाई.

By

Published : Mar 14, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 8:22 PM IST

20:20 March 14

सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.

18:59 March 14

सदन में हंगामा

सदन में हंगामा. सरकार द्वारा झुग्गी-झोंपड़ियों को नियमित करने को लेकर सदन में सदन में बिल पेश किया गया था. विपक्ष ने सदन में अचानक बिल लेन और विपक्ष को पहले जानकारी नहीं देने पर हंगामा किया. सदन कुछ देर के लिए स्थगित.

18:43 March 14

विपक्ष ने सदन किया वॉकआउट.

17:15 March 14

सदन में लोक निर्माण सड़क पुल और भवन पर चर्चा.

सदन में लोक निर्माण सड़क पुल और भवन पर चर्चा शुरू. कांग्रेस विधायक आशा कुमारी रख रहीं वक्तव्य.

17:14 March 14

जयराम सरकार में किसी के साथ नहीं होगा भेदभाव: मुख्यमंत्री

  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर दौरे के दौरान विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल अलग से खड़े हुए थे और में खुद उनसे मिलने गया. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किसी चुने हुए प्रतिनधि के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.
  • सदन में सीएम ने कहा कि ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में संबंधित पुलिस चौकी स्टाफ और अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

17:13 March 14

मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कटे चालान का मुख्यमंत्री ने समर्थन किया. सीएम ने कहा कि जीवन बचाने के लिए पुलिस ने सख्ती अपनाई.

17:12 March 14

सवा चार साल में कहीं भी लाठी चार्ज नहीं हुआ: सीएम जयराम

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि सवा चार साल में कहीं भी लाठी चार्ज नहीं हुआ है. ओपीएस की मांग को लेकर कुछ कर्मचारियों का व्यवहार ठीक नहीं रहा, उन्होंने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था ठीक नहीं है कि कर्मचारी बड़े स्तर पर इस प्रकार अपना काम छोड़ कर प्रदर्शन करें.
  • एनडीपीएस के मामलों को रोकने के लिए सभी पड़ोसी राज्यों के अधिकारी और मुख्यमंत्री भी शामिल हुए.
  • ड्रग डीलर्स की अब तक 20 करोड़ की संपत्ति जब्त.
  • पूर्व सरकार के समय से करीब 3 गुना अधिक अवैध खनन के मामले वर्तमान सरकार दर्ज किए हैं.

17:10 March 14

पुलिसकर्मियों ने नहीं किया प्रदर्शन: सीएम जयराम

पुलिस और संबंधित संगठन के कटौती प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने पुलिस प्रसाशन को सीधे आदेश दिए हैं कि अगर कोई व्यक्ति अपने साथ हुई किसी घटना पर एफआईआर दर्ज करवाना चाहता है तो दर्ज की जाए, इन्वेस्टिगेशन के बाद अगल यह पाया जा है कि मामला नहीं बनता तो फिर कई रास्ते हैं, लेकिन कोई भी व्यक्त यह न कहे कि हमारी बात पुलिस नहीं सुन रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बात का जिक्र किया गया कि बड़ी संख्या में पुलिस मुख्यमंत्री के पास पहुंची, सीएम ने कहा कि पुलिसकर्मी आये थे, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने सिर्फ मेमोरेंडम दिया और चले गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी समस्या का समाधान भी किया गया और कुछ का समाधान किया जा रहा है.

15:51 March 14

विधानसभा के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे आउट सोर्स कर्मी.

विधानसभा के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे आउट सोर्स कर्मी. मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने आए बड़ी संख्या में आउट सोर्स कर्मी.

15:50 March 14

सदन में कटौती प्रस्ताव पर चर्चा जारी.

कटौती प्रस्ताव पर चर्चा जारी. पुलिस संगठन और व्यवस्था पर हो रही चर्चा.

15:22 March 14

यूक्रेन में अब हिमाचल का कोई व्यक्ति नहीं फंसा है: CM जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय छात्रों में अब हिमाचल के सभी छात्र और अन्य व्यक्ति यूक्रेन से सुरक्षित निकल आए हैं. अब कोई भी हिमाचल वासी यूक्रेन में नहीं है. यूक्रेन में फंसे हिमाचलियों को पहले यूक्रेन के पड़ोसी देशों में लाया गया. उसके बाद भारत सरकार द्वारा देश लाया गया. एयरपोर्ट से हिमाचल सरकार ने उन्होंने प्रदेश में लाया.

15:21 March 14

विधायक रामलाल ठाकुर ने पूछाआनंदपुर से श्री नैनादेवी जी के लिए रोपवे का प्रश्न.

विधायक रामलाल ठाकुर ने आनंदपुर से श्री नैनादेवी जी के लिए रोपवे का प्रश्न पूछा. इसपर मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कार्य के लिए पंजाब सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार के मध्य एक एमओयू दिनांक 28.09.2018 को हस्ताक्षरित किया गया. इस परियोजना के लिए मै. IPRRCL को तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया गया और इस कंपनी को बिड डॉक्यूमेंट तैयार किए जाने का कार्य दिया गया. इस कार्य के लिए दिनांक 04.03.2020 को बिड्स मंगवाने के बारे समाचार पत्रों में NIT जारी किया गया था. इस NIT की अवधि को समय-समय पर बढ़ाया गया.

वहीं, इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2012 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी, तब एमओयू साइन हुआ था. उसके बाद 2013 में कांग्रेस की सरकार बन गई. लेकिन विधायक रामलाल ठाकुर की इच्छा थी कि यह रोपवे पंजाब के आनंदपुर से नहीं टोभा से शुरू होना चाहिए. जिसके चलते तत्कालीन सरकार एमओयू रद्द कर दिया था. अब दोबारा यह रोपवे शुरू करने के लिए एमओयू साइन किया है. 20-9-2018 को रोपवे का एमओयू पंजाब और हिमाचल सरकार में किया गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कांग्रेस को झटका, प्रदेश सचिव धर्मपाल चौहान ने थामा आप का दामन

15:21 March 14

बंजार बस अड्डे के निर्माण को लेकर विधायक सुरेंद्र शौरी ने किए सवाल.

विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार बस अड्डे के निर्माण पर प्रश्न पूछा इसपर उद्योग मंत्री ने कहा कि इस बस स्टैंड का निर्माण पूरा हो चुका है. इसके अलावा क्षेत्र के अन्य बस अड्डों का निर्माण किया जा रहा है.

15:17 March 14

प्रदेश में पुलिस चौकियों को लेकर विधायक अरुण कुमार ने किए सवाल.

विधायक अरुण कुमार ने प्रश्न पूछा कि प्रदेश में कितनी पुलिस चौकियां है. इसपर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 143 पुलिस चौकियां हैं. इनमें से 112 पुलिस चौकियां स्थाई हैं. 31 पुलिस चौकियां अस्थाई हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार का पुलिस चौकियां खोलने का कोई विचार नहीं है.

15:12 March 14

सदन में विधायक जवाहर ठाकुर ने उठाए सवाल.

विधायक जवाहर ठाकुर ने उठाया को ऑपरेटिव बैंक द्वारा विक्रय के लिए दी दुकान का सवाल, उन्होंने विभाग से दुकान के पास अतिक्रमण पर भी पूछा. इसपर मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि यह दुकान स्थानीय संस्था की है और विघटन के समय यह राज्य सहकारी बैंक मंडी के नाम की गई. इस दुकान पर अवैध कब्जा कर रखा है. उन्होने कहा कि बैंक द्वारा जमीन की निशानदेही भी करवाई गई है. और सब डिविजनल कोर्ट ने फैसला बैंक के पक्ष में सुनाया गया है. वर्ष 2000 से अब तक दुकान का कोई किराया नहीं लिया गया है. इसपर जवाहर ठाकुर ने पूछा कि कुल कितने किराया वसूल किया गया है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अब तक केवल 19 हज़ार 200 रुपये ही वसूल किये गए हैं.

15:12 March 14

विधायक राकेश सिंघा ने 108 और 102 में कार्यरत कर्मचारियों को लेकर किए सवाल.

विधायक राकेश सिंघा ने पूछा कि 108 और 102 में कितने कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन भत्तों पर भी प्रश्न पूछा. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार उन सभी कर्मचारियों को आगे भी रखेगी जिनको जीवीके कंपनी ने 108 में नियुक्त किया था. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा में 2337 कर्मचारियों ऑउट सोर्स पर रखे गए हैं. मंत्री ने कहा कि इन सभी को आउट सोर्स आधार पर कंपनी ने रखा है. कोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ कर्मचारी हाई कोर्ट में गए हैं अभी तक हाई कोर्ट के आदेश नहीं आये हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इनमें अधिकांश कर्मचारी हिमाचल के हैं लेकिन कोर्ट के कर्मचारियों के हित हैं प्रदेश सरकार उनके बेहतर भविष्य के कार्य करेगी.

इसके साथ ही विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि मंत्री के जवाब से लगता है कि जो भी आउट सोर्स कर्मी है वो सरकार का कर्मचारी नहीं है. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट के आदेशों में स्पष्ट कहा गया है कि सरकार प्रिंसिपल एम्प्लॉई नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:जयराम सरकार नियुक्त करेगी मीडिया कोऑर्डिनेटर, विधायकों का डीए 7500 तक बढ़ा

09:11 March 14

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का 13वां दिन

शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (budget session of himachal assembly) का आज 13वां दिन है. सदन में प्रश्नकाल के अलावा अनुदान मांगों और कटौती प्रस्तावों पर चर्चा होगी.

Last Updated : Mar 14, 2022, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details