नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- सिर्फ गुमराह करने वाला है कांग्रेस का पहला बजट, बेवजह डाला था शोर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की बात करने वाली वर्तमान सरकार के पहले ही बजट में अव्यवस्था देखने को मिली. जयराम ठाकुर ने कहा कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात की गई उस पर तो कोई बात नहीं हुई, लेकिन बजट पढ़ते वक्त ही कई बार बिजली गुल हो गई. वहीं, जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर पूर्व भाजपा सरकार की योजनाओं के नाम बदलने का भी आरोप लगाया.
सुक्खू सरकार के बजट पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया.
By
Published : Mar 17, 2023, 6:16 PM IST
सुक्खू सरकार के बजट पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया.
शिमला:शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वर्तमान कांग्रेस सरकार का पहला बजट पढ़ा. इसको लेकर विपक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए बजट को पूरी तरह से निराशाजनक और जनता को गुमराह करने वाला बताया. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार बजट को लेकर कई सवाल खड़े किए. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार पर पूर्व भाजपा सरकार की अनेक चल रही योजनाओं पर चुप्पी को संदेह पूर्ण बताया. इसके अलावा जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर पूर्व भाजपा सरकार की योजनाओं के नाम बदलने का भी आरोप लगाया.
नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की बात करने वाली वर्तमान सरकार के पहले ही बजट में अव्यवस्था देखने को मिली. जयराम ठाकुर ने कहा कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात की गई उस पर तो कोई बात नहीं हुई, लेकिन बजट पढ़ते वक्त ही कई बार बिजली गुल हो गई. नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर मानसिक दबाव होने की बात कही. उन्होंने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं था केवल जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई.
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को लेकर केंद्र सरकार की अनेक सब्सिडी पॉलिसी चल रही हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री साफ करें कि प्रदेश का इसमें क्या योगदान होगा. इसके अलावा नेता विपक्ष ने वर्तमान सरकार पर सवाल खड़े करते हुए पूर्व भाजपा सरकार की शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी जन योजनाओं का क्या हुआ. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 231000 महिलाओं को पेंशन दिए जाने की बात कही लेकिन वह साफ करें की 1500 रुपये अलग से दिए जाएंगे. जबकी मुख्यमंत्री के भाषण में समाजिक सुरक्षा बात कर रही महिलाओं को ही कुछ रुपए बढ़ा कर पेंशन दिए जाने की बात नजर आती है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने काकी कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले ही 500000 नौकरियों का वादा किया, लेकिन बजट में कुल मिलाकर 25000 रोजगार देने की बात कही.