हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Jairam Thakur: सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बोले- विधानसभा में आपदा राहत और पुनर्वास के मुद्दे पर होगी बात

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज रविवार को सर्वदलीय बैठक में भाग लिया. सर्वदलीय बैठक में क्या चर्चा हुई और किन मुद्दों के विपक्ष सदन में उठाएगा इसके बारे में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर और वीडियो में देखें और सुनें क्या कहते हैं नेता विपक्ष... (Leader of Opposition Jairam Thakur).

Leader of Opposition Jairam Thakur
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 7:38 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लिया. सर्वदलीय बैठक में सदन को सुचारू रूप से संचालित करने पर चर्चा हुई. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश आपदा की चपेट में हैं. इस बार के विधानसभा सत्र में आपदा और राहत के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपदा से प्रदेश को बहुत क्षति हुई है. लोगों के घर, दुकान, फसलें, बागान और खेत बुरी तरह बर्बाद हुए हैं. बहुत से लोगों की दुःखद मृत्यु भी हुई है. इस बार के सत्र में आपदा प्रभावितों के राहत और पुनर्वास के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा की वजह से लोगों को आपदा राहत शिविरों में रहना पड़ा. सरकार समय पर सड़कें खोलने में नाकाम रही. सड़कें बंद होने की वजह से किसानों-बागवानों का बहुत नुकसान हुआ. फल और सब्जियां सड़ गईं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा में अपना घर और जमीन खो चुके लोगों को सरकार घर के बदले घर और जमीन के बदले जमीन दे. जिससे लोग अपना घर बना सकें, अपना रोजगार कर सकें. आपदा को आए भी दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन सरकार अभी तक पुनर्वास की दिशा में कोई कदम नहीं उठा पाई है. अभी तक आपदा प्रभावितों को देने के लिए जमीन भी चिन्हित नहीं की जा सकी है. सरकार को यह समझना चाहिए राहत शिविरों में एक-एक दिन भारी होता है. लोगों का सब्र जवाब दे चुका है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी प्रदेश भर की सड़कें भी बहाल नहीं हो पाई हैं. बिजली-पानी की व्यवस्था भी बहाल नहीं हो पाई है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बने दस महीने हो गए हैं. कांग्रेस ने चुनाव के समय दस गारंटिया दी थी. अब उसके बारे में सरकार बात नहीं कर रही है. उनकी गारंटियों पर भी सरकार से जवाब मांगा जाएगा. अब बहुत दिन हो गए हैं. जनता चौराहों पर खड़े होकर इनका इंतज़ार कर रही है. अब गारंटियां पूरी करने का समय है. सरकार अपनी सभी गारंटियों को कब तक पूरा कर रही है. यह बात प्रदेश के लोगों को बताए.

ये भी पढे़ं-India Alliance भ्रष्ट नेताओं की टोली, गठबंधन के नेता संविधान और सनातन धर्म का कर रहे अपमान- अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details