शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लिया. सर्वदलीय बैठक में सदन को सुचारू रूप से संचालित करने पर चर्चा हुई. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश आपदा की चपेट में हैं. इस बार के विधानसभा सत्र में आपदा और राहत के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपदा से प्रदेश को बहुत क्षति हुई है. लोगों के घर, दुकान, फसलें, बागान और खेत बुरी तरह बर्बाद हुए हैं. बहुत से लोगों की दुःखद मृत्यु भी हुई है. इस बार के सत्र में आपदा प्रभावितों के राहत और पुनर्वास के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा की वजह से लोगों को आपदा राहत शिविरों में रहना पड़ा. सरकार समय पर सड़कें खोलने में नाकाम रही. सड़कें बंद होने की वजह से किसानों-बागवानों का बहुत नुकसान हुआ. फल और सब्जियां सड़ गईं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा में अपना घर और जमीन खो चुके लोगों को सरकार घर के बदले घर और जमीन के बदले जमीन दे. जिससे लोग अपना घर बना सकें, अपना रोजगार कर सकें. आपदा को आए भी दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन सरकार अभी तक पुनर्वास की दिशा में कोई कदम नहीं उठा पाई है. अभी तक आपदा प्रभावितों को देने के लिए जमीन भी चिन्हित नहीं की जा सकी है. सरकार को यह समझना चाहिए राहत शिविरों में एक-एक दिन भारी होता है. लोगों का सब्र जवाब दे चुका है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी प्रदेश भर की सड़कें भी बहाल नहीं हो पाई हैं. बिजली-पानी की व्यवस्था भी बहाल नहीं हो पाई है.