हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SP के दरबार पहुंचा नेरवा में 'शराबियों' पर लाठीचार्ज मामला, आरोपियों ने की न्यायिक जांच की मांग

शिमला के नेरवा में शराब पी कर हुड़दंग मचा रहे युवकों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करने का मामला एसपी के पास पहुंच गया है. युवकों ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने के आरोप लगाए है और मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.

'शराबियों' पर लाठीचार्ज मामला Lathicharge case on 'alcoholics'
नेरवा में SP के दरबार पहुंचा शराबियों' पर लाठीचार्ज मामला.

By

Published : Nov 28, 2019, 7:51 PM IST

शिमला: जिला शिमला के नेरवा में शराब पी कर हुड़दंग मचा रहे युवकों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करने का मामला एसपी के दरबार पहुंच गया है. आरोपी युवकों ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने के आरोप लगाए हैं और मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.

आरोपी युवक संदीप कुमार का कहना है कि वे चौपाल का रहने वाले है और नेरवा बाजार में कुछ युवक उनके भाई के साथ झगड़ा कर रहे थे. उस वक्त वह बीच में बचाव करने पहुंचे, लेकिन युवकों ने उनके साथ मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय युवकों को छोड़ कर उन्हें सरेआम मारते हुए थाने तक ले गए और अंदर भी काफी मारपीट की.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि उन पर शराब पीने के आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन मेडिकल में कुछ नहीं आया है. पुलिस ने उनके भाई, जो पीबी नंबर गाड़ी में यहां आए थे. युवकों ने पंजाब के समझ कर मारपीट की, लेकिन वह चौपाल सराहना के रहने वाले हैं.

उन्होंने शिमला के एसपी के पास पहुंच कर पुलिस की मारपीट और उनकी तरफ से मामला दर्ज न करने को लेकर शिकायत की और इस मामले में न्यायिक जांच की मांग भी की. एसपी ने उन्हें सात दिन के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

हाईकोर्ट के वकील दीपक शर्मा ने कहा कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है और दूसरे पक्ष की तरफ से मामला दर्ज नहीं किया गया है. इसको लेकर एसपी ने एक सप्ताह के भीतर जांच का आश्वासन दिया है और अगर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है तो हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगे.

बता दें 26 नवंबर को नेरवा बाजार में शराब पी कर हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया था. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुछ युवकों को लाठियों से पीट कर पुलिस स्टेशन ले गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details