शिमला: जिला शिमला में बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों को अब केवल सात दिन ही संस्थागत क्वारंटाइन में रहना होगा. सात दिनों में कोविड टेस्ट होने के बाद मजदूर अपने काम पर जा सकेंगे. इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उन्हें सात दिन और क्वारंटाइन में ही रहना होगा.
दरअसल, सेब सीजन और निर्माण कार्यों के लिए इन दिनों बाहरी राज्यों से काफी तादाद में मजदूर पहुंच रहे हैं. इसके चलते जिला प्रशासन ने मजदूरों को क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था में बदलाव किया है. अभी तक 14 दिन मजदूरो को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जा रहा था, लेकिन सेब सीजन शुरू होने के चलते जिला प्रशासन ने 7 दिन ही मजदूरों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखने के निर्देश दिए हैं.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि शिमला में मजदूर बाहरी राज्यों से सेब सीजन और प्रोजेक्ट में काम करने के लिए आ रहे हैं. इन्हें पहले 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा था, लेकिन अब सात दिन ही क्वारंटाइन रखा जा रहा है. कोरोना टेस्ट होने के बाद उन्हें काम पर जाने दिया जा रहा है. सात दिन मजदूरों को साइट पर ही रहना होगा. इस दौरान कहीं घूमने की इजाजत नहीं होगी.
डीसी शिमला ने कहा कि शिमला जिला में अभी तक 192 मामले कोरोना के सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि जिला के किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें:युवती ने ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगवाया फोन, मिले बर्तन धोने के दो साबुन