हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिखरे कुनबे को एक मंच पर लाने में जुटे राठौर, गृहक्षेत्र में सक्रिय हुए PCC चीफ

रूठों को मनाने और चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अपने गृह क्षेत्र ठियोग में जोरों से प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमान संभालते ही कांग्रेस को एकजुट किया है और पार्टी में चल रहे मनमुटाव को खत्म किया है.

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : May 6, 2019, 8:28 PM IST

ठियोग/शिमला: हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रचार अभियान तेज हो गए हैं. भाजपा-कांग्रेस दोनों दल चुनावी रैलियों के माध्यम से वोटर्स को रिझाने में लग गई है.

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर
रूठों को मनाने और चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अपने गृह क्षेत्र ठियोग में जोरों से प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमान संभालते ही कांग्रेस को एकजुट किया है और पार्टी में चल रहे मनमुटाव को खत्म किया है.

राठौर ने ठियोग की पंचायतों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और चुनाव के लिए सबको साथ मिलकर काम करने को आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांव में बसती है और आने वाले चुनाव में पार्टी सशक्त रूप से जीत हासिल करेगी.

पढ़ेंः वीरभद्र के साथ था सिर्फ नीतिगत टकराव, सुखराम बोले- आश्रय के साथ 'राजा' का आशीर्वाद

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2017 में ठियोग में कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस में चल रही गुटबाजी और समय पर प्रत्याशी का निर्णय न करना इसका बड़ा कारण बताया जाता है. अब पार्टी को ठियोग से प्रदेशाध्यक्ष मिलने के बाद नई आस जगी है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस को मजबूती देने के लिए जनचेतना यात्रा निकाल कर ग्रामीणों क्षेत्रों में जाकर पार्टी को मजबूत किया गया. उन्होंने कहा कि गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता की पहचान कर उसे सक्रिय किया गया है. कांग्रेस के लिए लोगों में बहुत उत्साह है और गांव में बसने वाली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मदद से शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल को भारी बहुमत दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details