हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर का आरोप, बीजेपी नेताओं के दबाव में हो रहा पंचायतों का गठन

पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर पंचायतों का गठन और आरक्षण में बीजेपी के स्थानीय नेताओं को सुविधा अनुसार चयन करवाने के आरोप लगाए हैं.

Kuldeep Rathore
Kuldeep Rathore

By

Published : Nov 20, 2020, 7:36 PM IST

शिमला: प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर पंचायतों का गठन और आरक्षण में बीजेपी के स्थानीय नेताओं को सुविधा अनुसार चयन करवाने के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के ध्यान में कई बार इस तरह के मामले लाए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही. प्रदेश के कई हिस्सों से बीजेपी नेताओं के दवाब में पंचायतों का आरक्षण किया जा रहा है. कांग्रेस इस तरह के कामों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी.

वीडियो.

राठौर ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर पंचायतों के चुनावों को प्रभावित करने में लगे हैं. यह सब सरकार आदेशों पर ही किया जा रहा है. राठौर ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस पदाधिकारियों को नजर रखने के लिए कहा गया है.

उन्होंने कहा कि अगर आगे भी ऐसी शिकायतें आती हैं तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी और सरकार निष्पक्षता के साथ काम नहीं करती तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर इसके खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करेगी.

राठौर ने कहा कि कांग्रेस पंचायत और नगर निगम के चुनावों को लेकर रणनीति तैयार कर रही है. चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को उतारा जाएगा और उनका पूरी तरह से समर्थन किया जाएगा. पंचायत चुनाव को लेकर जल्द ही प्रदेश कार्याकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details