हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुफरी, नारकंडा में वाहनों की आवाजाही शुरू, बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बीते 36 घटों से हो रही बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रोहडू चौपाल खड़ापत्थर में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. वहीं, नेशनल हाईवे पांच पर कुफरी-नारकंडा में सुबह से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी, जिसे दोहपर तक वाहनों के लिए खोल दिया है.

Kufri Narkanda road opens for vehicles
कुफरी नारकंडा सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू

By

Published : Dec 13, 2019, 3:15 PM IST

शिमला:जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बीते 36 घटों से हो रही बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रोहडू चौपाल खड़ापत्थर में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. वहीं, नेशनल हाइवे पांच पर कुफरी- नारकंडा में सुबह से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी, जिसे दोहपर तक वाहनों के लिए खोल दिया है.

बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई है. जगह-जगह बिजली के पोल गिर गए हैं. बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग के कर्मी जुटे हुए हैं. इसके अलावा सड़कों से बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अपूर्व देवगन ने कहा कि पिछले 36 घंटों में शिमला जिले में बर्फबारी हो रही है. रात को भी काफी मौसम खराब रहा है. इसकी वजह से कुछ एक मुख्य सड़कें भी बंद हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि जिला करीब 39 सड़कें बंद है. सड़कों को बहाल करने के लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाया है .

अपूर्व देवगन ने कहा कि करीब 39 जेसीबी मशीनें और 7 रोबोट और स्नोकट्टर के साथ सड़कों की बहाली के लिए लगाये गए हैं. रोहड़ू और चौपाल सबडिवीजन के 34 ग्रामीण रुट प्रभावित हुए हैं और शुक्रवार शाम तक सभी सड़कें बहाल कर दी जाएगी.

वहीं, शिमला आने वाले सभी पर्यटकों को प्रशासन ने की चेतावनी जारी करते हुए जिला के ऊंचाई वाले स्थानों में न जाने की सलाह दी है. साथ ही पर्यटकों को सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाने की बात कही है. बर्फबारी से 36 घंटे के भीतर किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के 1500 शिक्षकों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, शिक्षा विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details