हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन, सिरमौर और कुल्लू में 15वें जनमंच का आयोजन, 667 शिकायतें हुईं प्राप्त

हिमाचल के  सोलन, सिरमौर और कुल्लू जिला में रविवार को जन मंच का आयोजन किया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिदंल ने नाहन में, जिला कुल्लू के विधानसभा क्षेत्र आनी में वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर और जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल की अध्यक्षता में जनमंच का आयोजन किया गया.

janmanch organised at three district of himachal

By

Published : Nov 24, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 7:22 AM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सोलन, सिरमौर और कुल्लू जिला में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया. जनमंच के दौरान अपनी शिकायतों और अन्य मुद्दों के निवारण के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. जनमंच में कुल 667 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकतर मामलों का मौके पर निपटारा किया गया.

शेष मामलों को शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों को भेज दिए गए। कार्यक्रम के दौरान एलोपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर भी लगाए गए, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई. जिला सिरमौर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिदंल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलां वाला भूड़ में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की.

नाहन के जनमंच के दौरान 390 शिकायतें और मांगे प्राप्त हुई. जनमंच में प्राप्त की गई अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया. इस अवसर पर 210 विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र जारी किए गए. इसके अतिरिक्त, 18 शपथ पत्र, 18 इंतकाल और 15 रजिस्ट्रियां भी की गई.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला कुल्लू के विधानसभा क्षेत्र आनी के गांव दलाश में जनमंच का आयोजन वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. जनमंच के इस कार्यक्रम के दौरान 105 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 90 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया और अन्य शिकायतों को शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेज दी गई.

जनमंच में राजस्व विभाग द्वारा 174 विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र जारी किए गए. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 50 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया और आयुर्वेद विभाग द्वारा 320 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गई.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की. इस कार्यक्रम में 172 शिकायतें और मांगे प्राप्त की गई, जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया.

जनमंच के दौरान 8 जन्म प्रमाण-पत्र, 31 हिमाचली प्रमाण-पत्र, 15 आय प्रमाण पत्र और 10 अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र जारी किए गए, 98 आधार कार्ड बनवाए गए और 42 इंतकाल भी किए गए.

जनमंच के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें 199 मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा का लाभ उठाया और आयुर्वेद विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 56 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाच की गई.

Last Updated : Nov 25, 2019, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details