शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली बार विदेश दौरे पर जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर मीट के लिए निमंत्रण दिया है.
इसके बाद मुख्यमंत्री 10 से 16 जून तक जर्मनी और नीदरलैंड में रोड शो कर निवेशकों को हिमाचल में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह उनका पहला विदेश दौरा है. उन्होंने कहा कि वे गांव के रहने वाले हैं और पहली बार विदेश जाने का कार्यक्रम बना है, लेकिन वे घूमने के मकसद से विदेश नहीं जा रहे है बल्कि सरकार के प्रस्तावित इन्वेस्टर मीट को लेकर निवेशकों को हिमाचल में निवेश करने का न्योता देने के लिए विदेश जा रहे हैं.