हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में उपभोक्ताओं को जल्द मिलेगा स्वच्छ पानी, IPH विभाग शहर में बिछा रहा नई पाइप लाइन

जिला के रामपुर बुशहर के कोर्ट परिसर से लेकर पुराना बस अड्डा से निचले बाजार के सभी लोगों को पुरानी पाइप लाइन में पानी का रिसाव होने के कारण अब आईपीएच की नई लाइन से उपभोक्ताओं को जल्द मिलेगा स्वच्छ पानी.

कोर्ट परिसर में बदली पुरानी पाइपलाइन

By

Published : Sep 6, 2019, 7:57 AM IST

शिमला/रामपुर: जिला के रामपुर बुशहर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 के समीप रामपुर कोर्ट परिसर से लेकर पुराना बस अड्डा से निचले बाजार के सभी लोगों को अब आईपीएच की नई लाइन से पानी की सप्लाई की जाएगी. आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश नेगी ने बताया कि रामपुर बाजार में विभाग द्वारा बिछाई गई पुरानी पाइप लाइन से जगह-जगह पानी के रिसाव होने के कारण विभाग ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है.


विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश नेगी ने कहा कि पुरानी पाइपलाइन से जगह-जगह पानी का रिसाव होने के कारण उपभेक्ताओं तक पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर अब दूसरी लाइन से लोगों को पानी की आपूर्ति की जाएगी. राकेश नेगी ने बताया कि बीते वर्ष बाजार में पानी की नई पाइपलाइन बिछाई गई है, जिसमें जल्द ही पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी और पुरानी लाइन को बंद कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़े- रामपुर में श्रम कानून में बदलाव को लेकर सीटू का प्रदर्शन, सरकार को बताया किसान विरोधी


राकेश नेगी ने विभाग की तरफ से जनता से अपील की है कि जल्द से जल्द सभी उपभेक्ता अपनी पाइप लाइन को नई पाइप लाइन से जोड़ दें, क्योंकि कभी भी पुरानी पानी की लाइन बंद की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details