हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला पुराना बस अड्डा पर दिखी HRTC कर्मचारियों की दबंगई, हल्की कहासुनी पर 2 युवकों की जमकर की पिटाई - HRTC employees Beating 2 Youths in Shimla

शिमला के पुराना बस अड्डा पर कल रात करीब 9 बजे एक मारपीट का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

शिमला पुराना बस अड्डा पर दिखी HRTC कर्मचारियों की दबंगई
शिमला पुराना बस अड्डा पर दिखी HRTC कर्मचारियों की दबंगई

By

Published : Feb 22, 2023, 4:03 PM IST

शिमला पुराना बस अड्डा पर HRTC कर्मचारियों की दबंगई.

शिमला:हिमाचल प्रदेश के शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में बीती रात मंगलवार को एचआरटीसी कर्मचारियों की दादागिरी सामने आई है. मामला रात करीब 9 से 9 बजकर 30 मिनट का बताया जा रहा है. मामले में एचआरटीसी कर्मचारियों ने दो युवकों के साथ मारपीट की है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो के मुताबिक एचआरटीसी के कर्मचारी दोनों युवकों को जबरदस्ती मार रहे हैं. वहीं, अन्य एचआरटीसी कर्मचारी भी मामले को सुलझाने के बजाए युवकों पर ही हावी हो गए और उन्हें मारने लग गए. कम से कम एक दर्जन कर्मचारियों ने मिलकर दोनों युवकों को पीटा. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवकों की कंडक्टर के साथ बहस हूई. उसके बाद देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया.

जिसके बाद अन्य स्टाफ के कर्मचारियों ने भी मामले को जाने बिना और मामले को सुलझाने के बजाय मारपीट शुरू कर दी. इसमें कई एचआरटीसी कर्मचारी ऐसे थे जिन्हें यह तक पता भी नहीं था कि लड़कों को आखिर क्यों मारा जा रहा है. वीडियो में एक युवक ने एचआरटीसी कर्मचारियों से काई बार माफी भी मांगी बावजूद इसके वे लात घूंसे मारते रहे.

पहले भी कई बार आ चुके हैं ऐसे मामले- बता दें कि मारपीट के दौरान टैक्सी यूनियन के चालक और प्राइवेट बस के चालक भी वहां पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बीच बचाव नहीं किया और तमाशा देखते रहे. वहीं, इस घटना के समय पुराना बस स्टैंड पुलिस का एक भी जवान तैनात नहीं था, जहां पर रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही रहती है. इससे पहले भी कई बार पुराना बस स्टैंड शिमला में मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन फिर भी वहां पर रात के समय किसी को तैनात नहीं किया जाता.

ये भी पढ़ें:पुलिस कांस्टेबल ने की थी मारपीट, मामला दबाने के आरोप पर हाईकोर्ट ने गृह सचिव व SP मंडी से मांगा स्पष्टीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details