शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल का पुनर्गठन कर दिया है. इस संबंध में परिवहन विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. निदेशक मंडल में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के अलावा, प्रधान सचिव परिवहन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, प्रधान सचिव वित्त, केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के संयुक्त सचिव, प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक और निदेशक परिवहन शामिल होंगे.
इसके अलावा गैर सरकारी सदस्य के तौर पर रणजीत राणा, रामगोपाल शर्मा, मोहिन्द्र संधु, धर्मेंद्र धामी, प्रताप सूर्या, विवेक सिंह राणा, निशांत ठाकुर, सुरजीत कुमार भरमौरी, मनमोहन कटोच, चतर सिंह ठाकुर निदेशक मंडल में शामिल किए गए हैं.
प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने राज्य परिवहन प्राधिकरण का भी गठन किया है. प्रधान सचिव परिवहन इसके चेयरमैन होंगे. निदेशक परिवहन इसके सदस्य एवं सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण इसके सदस्य सचिव होंगे. प्राधिकरण में गैर सरकारी सदस्यों को भी नामित किया है. इसमें अशोक ठाकुर, अंजना धीमान, बलदेव ठाकुर और सुनील दत्त शर्मा को शामिल किया गया है.
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा परिवहन विभाग लोगों के लिए बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार द्वारा गठित पथ परिवहन निगम का निदेशक मंडल और राज्य परिवहन प्राधिकरण जन कल्याणकारी नीतियां एवं योजनाएं बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने इस साल ग्रीन बजट पेश किया है. इसके तहत सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में सरकार ने 20 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी हैं और ये बसें शिमला पहुंच चुकी हैं. इन बसों को एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे.
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सरकार पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों और पेंशनरों की देनदारी के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा निगम के कर्मचारियों की विभिन्न देनदारी के तहत 4.5 करोड़ रुपए की राशि आज जारी की गई है. इसके तहत दिसंबर 2022 का 2.85 करोड़ राशि का ओवर टाइम भत्ता और रात्रि भत्ता शामिल है. इसी तरह जनवरी 2023 का रात्रि भत्ता भी जारी कर दिया गया है.
उन्होंने कहा फरवरी 2023 के रात्रि भत्ते और ओवर टाइम भत्ते के तहत 2.50 करोड़ रुपए की राशि सरकार द्वारा पहले ही जारी कर दी गई है. इसके अलावा फरवरी 2019 का 2.8 करोड़ रुपए का रात्रि भत्ता और ओवर टाइम भत्ता भी कर्मचारियों को प्रदान किया गया है. निगम के जनवरी 2023 तक सेवानिवृत कर्मचारियों के पीपीओ नंबर जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा पेंशनरों की सितंबर 2022 तक लीव-इन-कैशमेंट और ग्रेच्युटी से संबंधित सारी देनदारी पथ परिवहन निगम द्वारा जारी कर दी गई है.
देश के सबसे लंबे और सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित दर्रों से गुजरने वाली हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की रोमांचकारी दिल्ली-लेह बस सेवा आज से शुरु हो गई है. ये रूट बारालाचा दर्रा (4850 मी.), तांगलंग दर्रा (5328 मी.) व नाकी दर्रा (4769 मी.) से होकर मनोहारी स्थानों सरचू, पांग आदि से गुजरता है, जिसकी कुल लम्बाई 1026 किलोमीटर है. इस रूट पर बस का किराया 1736 रुपए रहेगा. इस रूट पर तीन चालक और दो परिचालक सेवाएं देंगे.
बस दोपहर बाद 3.45 बजे दिल्ली से चलेगी और अगले दिन सुबह 10.30 पर केलांग पहुंचेगी. रात्रि ठहराव केलांग में रहेगा. सुबह 5.30 बजे बस केलांग से लेह के लिए रवाना होगी और अगले दिन प्रात 4 बजे बस लेह पहुंचेगी. बस का सफर 30 घंटे में पूरा होगा.
ये भी पढ़ें:पर्यटन निगम करवाएगा सैलानियों को शिंकुला दर्रे की सैर, बारालाचा दर्रे के लिए भी 2 बस शुरू, जानें किराया और रूट