किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में किन्नौर महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रशासन ने महोत्सव के लिए एचआरटीसी की बस सेवा रिकांगपिओ से किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रों के लिए भी रवाना होगी.
बता दें कि इस बार प्रशासन ने किन्नौर महोत्सव मेले को देखते हुए जगह-जगह सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा है. इस बार मेले में जगह-जगह सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगें हैं. पुलिस व्यवस्थ भी पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. इसी के साथ दिन व रात लोगों की सुविधाओं के लिए परिवहन निगम की बसें किन्नौर की अलग-अलग पंचायतों से रिकांगपिओ के लिए चलाई जाएंगी.