हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

दिवाली के दिन 4 बजे के बाद नहीं चलेंगी HRTC की बसें, लॉन्ग रूट पर जारी रहेगी सेवा

By

Published : Nov 13, 2020, 7:00 PM IST

हिमाचल के शहरी क्षेत्रों में दिवाली के दिन चार बजे के बाद बसें चलनी बंद हो जाएंगी. हालांकि लॉन्ग रूटों पर परिवहन निगम सेवाएं जारी रखेगा. इन रूटों पर एक-एक बस भेजी जाएगी. एचआरटीसी दिवाली के दिन बसें क्लब होकर चलाएगा. मंडी, शिमला, ऊना, हमीरपुर आदि अन्य सभी क्षेत्रों में क्लब होकर एक-एक बसें भेजी जाएंगी.

HRTC
HRTC

शिमला:दिवाली के दिन हिमाचल के शहरी क्षेत्रों में चार बजे के बाद बसें चलनी बंद हो जाएंगी. हालांकि लॉन्ग रूटों पर परिवहन निगम सेवाएं जारी रखेगा. इन रूटों पर एक-एक बस भेजी जाएगी. एचआरटीसी दिवाली के दिन बसें क्लब होकर चलाएगा. मंडी, शिमला, ऊना, हमीरपुर आदि अन्य सभी क्षेत्रों में क्लब होकर एक-एक बसें भेजी जाएंगी.

वहीं निगम प्रबंधन एचआरटीसी चालकों को उन रूटों पर भेजा जहां उनके पैतृक गांव हैं ताकि चालक सवारियां छोड़ कर अपने अपने घरों में दीवाली का पर्व मना सकें. शुक्रवार को दिवाली से एक दिन पहले शिमला के नए बस अड्डों से सुबह सौ प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों को बसें रवाना हुई.

वहीं, दोपहर तक यह ऑक्यूपेंसी बनी रही. परिवहन निगम से मिली जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर को सुबह 8 बजे के बाद बसें चलनी शुरू हो जाएगी. वहीं, जिन डिपुओं से दिल्ली के स्पेशल बसें चलाई गई हैं.

वह भी चलना शुरू हो जाएंगी ताकि जिन लोगों ने दीवाली के बाद अपने अपने शहरों में वापस जाना हो वह बसों के माध्यम से अपने शहरों में पहुंच सकें. निगम ने करीब 35 स्पेशल बसें चलाई हैं. यह बसें 11 नवंबर से दिल्ली से सवारियों को लाना शुरू कर दिया था. वहीं, प्रदेश भर में पहले की तरह एक जिला से दूसरे जिला तक बसें चलती रहेगी.

ये भी पढ़ें-चाइना का 'दिवाला' निकालेगी ये दिवाली! इस बार सिर्फ स्वदेशी...नो चाइनीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details