हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बर्फिस्तान में आफत: बर्फ पर स्किड हुई HRTC की बस...यात्रियों की निकली चीखें

By

Published : Jan 11, 2020, 4:39 PM IST

पाहल से शिमला आ रही परिवहन निगम की बस पौघाट- दिदोघाटी के बीच सड़क पर जमी बर्फ में स्किट हो कर सड़क से नीचे लटक गई

HRTC bus accident in shimla
एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची 20 लोगों की जान

शिमला:राजधानी में बर्फबारी आफत बन गई है. शानिवार को शिमला आ रही परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई. गनीमत रही कि सड़क किनारे बने पैरापिट से टकराकर बस खाई में लुढ़कने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया

जानकारी के अनुसार पाहल से शिमला आ रही निगम की बस पौघाट-दिदोघाटी के बीच सड़क पर जमी बर्फ में स्किड होकर रोड से बाहर निकल गई और सड़क किनारे बने पैरापिट से टकराकर खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई. हादसे के समय बस में 20 यात्री सवार थे.

बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी भी कई क्षेत्रों में हालात सामान्य नहीं हुए हैं. सड़कों पर जमी बर्फ के कारण गाड़ियां स्किड हो रही है. प्रशासन की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ती जा रही है. प्रशासन हर रोज सड़कों पर यातयात बहाल करने के दावे कर रहा है, लेकिन राजधानी की सड़कों पर जमी बर्फ सभी दावों की पोल खोल रही है.

ये भी पढे़ं: उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details