शिमला:हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गृह विभाग (अभियोजन) के तहत सहायक जिला न्यायवादी और श्रम एवं रोजगार विभाग के तहत श्रम कल्याण अधिकारी की भर्ती के लिए कराई गई परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. पर्सनैलिटी टेस्ट के बाद सहायक जिला न्यायवादी के लिए 16 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जबकि श्रम कल्याण अधिकारी के पदों लिए 12 उम्मीदवार चयनित हुए हैं.
16 बने सहायक जिला न्यायवादी:लोक सेवा आयोग ने गृह विभाग विभाग (अभियोजन) के तहत सहायक जिला न्यायवादी के 24 पदों के लिए 24 नवंबर 2021 को विज्ञापन जारी किए थे. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 6 पद, एससी के एक, एसटी के 2, ओबीसी के 3, ईडब्लयू एस के 4 पद, एक्स सर्विसमैन सामान्य के 5 पद, एक्स सर्विसमैन सामान्य (बैकलॉग) के 2 पद और एक्स सर्विसमैन एसटी का एक पद भरा जाना था. लोक सेवा आयोग ने इसके लिए 17 अप्रैल 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट लिया था, जिनका परिणाम 11 जनवरी 2023 को जारी हुआ था.
इसमें कुल 73 उम्मीदवार उतीर्ण हुए थे. इन उम्मीदवारों के 30 जनवरी से लेकर 4 जनवरी तक पर्सनैलिटी टेस्ट लिए गए, जिनमें 16 उम्मीदवारों का चयन सहायक जिला न्यायवादी के पदों के लिए किया गया है. चयनित उम्मीदवारों में रितिका तेजटा, गौरव चौहान, गीतांजली, भानवी , शरीक अली शाह, मृदुला अवस्थी, मोनिका कश्यप, बबीता धीमान, दीक्षा वर्मा, नीरज नेगी, शिवानी चौहान, तंजिन, दिनेश कुमार, श्रषि प्रकाश शर्मा, अक्षय कुमार और सुशीला शामिल हैं. इसके साथ ही सहायक जिला न्यायवादी के लिए करवाई गई परीक्षा में 8 पद खाली रह गए हैं, जिनमें एक्स सर्विसमैन सामान्य के 5 पद, एक्स सर्विसमैन सामान्य (बैकलॉग) के 2 पद और एक्स सर्विसमैन एसटी का एक पद शामिल है.