हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन, SP ने डाली नाटी

जिला के रिकांगपिओ के शारबो में होमगार्ड स्थापना दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान एसपी किन्नौर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत कर किन्नौरी नाटी का खूब आनंद लिया.

home guard foundation day celebrated in kinnaur
SP ने लिया किन्नौरी नाटी का आनंद

By

Published : Dec 6, 2019, 9:41 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार को होमगार्ड के प्रथम वाहिनी द्वारा रिकांगपिओ के शारबो में होमगार्ड के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में एसपी किन्नौर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में जवानों द्वारा अलग अलग तरह के कार्यक्रमों के साथ परेड, पीटी, आपदा प्रबंधन के बारे में लोगों को प्रदर्शन कर दिखाया.

बता दें कि कार्यक्रम में इन सब प्रदर्शनियों के बाद होमगार्ड के महिलाओं ने किन्नौरी पारंपरिक नृत्य का आयोजन किया. इस नृत्य को कायनग कहा जाता है. इस दौरान एसपी किन्नौर अपने कदम नहीं रोक पाए और सभी अधिकारियों समेत मैदान में उतरकर सभी जवानों व महिलाओं के साथ मिलकर किन्नौरी नृत्य किया का आनंद लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

इससे पूर्व भी एसपी किन्नौर कई अन्य कार्यक्रमों में किन्नौरी नृत्य पर झूमते दिखाई दिए हैं. उनका कहना है कि उन्हें किन्नौर की संस्कृति और यहा की परंपरा बहुत पसंद है. उन्हें यहां की नाटी सबसे अधिक पसंद है इसलिए वे अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details