शिमला: हिमाचल में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. लाहौल स्पीति, किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, शिमला सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में सुबह हल्की धूप खिली थी, लेकिन दोपहर एक बजे के बाद अचानक आसमान में बादल उमड़े और बारिश शुरू हो गई. इस दौरान शिमला धुंध के आगोश में आ गया और विजीबिलिटी भी काफी कम हो गई. करीब दो घंटे लगातार बारिश होने के बाद से तापमान में काफी गिरावाट दर्ज की गई. वहीं, ठंड में भी इजाफा हुआ है. मौसम विभाग की ओर से आज बारिश बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. येलो अलर्ट का असर भी देखने को मिला, जिससे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो रही है. शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जबकि लाहौल स्पीति, किन्नौर सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है. शुक्रवार को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज शाम तक ही पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा कल से भी कुछ एक स्थानों पर बारिश बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, इस बार दिवाली पर भी मौसम साफ रहेगा.