शिमलाः जिले में पिछले 2 दिन से हो रही बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि ने किसान और बागवानों की कमर तोड़ दी है. खास कर सेब की फसल को काफी नुकसान हुआ है. सेब के पेड़ों से फूल पूरी तरह से झड़ गए हैं. वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से नुकसान का आंकलन कर किसानों बागवानों को मुआवजा देने की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की सरकार से मांग
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार से प्रदेश में लंबे समय तक रहे सूखे से हुए किसानों के नुकसान और अब हो रही ओलावृष्टि से नकदी फसलों गेहूं के साथ-साथ सेब और अन्य फलों को हो रहे नुकसान का आकलन करने और किसानों, बागवानों को इसकी भरपाई करने का आग्रह किया है.
ओलावृष्टि से सेब की फसल को व्यापक नुकसान
कुलदीप राठौर ने कहा कि शिमला के सेब बाहुल क्षेत्रों में इस ओलावृष्टि से सेब की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है. इस समय सेब की फ्लावरिंग हुई थी जो इस ओलावृष्टि नष्ट हो गई है. इस ओलावृष्टि से आने वाली सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बागवानों की पूरे साल की आर्थिकी इसी फसल पर निर्भर रहती है.