शिमला:हिमाचल प्रदेश में मानसून के शुरू होते ही बारिश कहर बनकर बरस रही है. प्रदेश भर में बारिश के चलते भारी नुकसान हो रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश कहर बनकर बरस रही है. 3 दिनों में ही 200 MM बारिश हुई है. जुलाई महीने में हो रही इस बारिश ने पिछले 50 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान मनाली, सोलन, सिरमौर, शिमला सहित 10 जिलों बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शिमला के रोहड़ू में 1960 में 170 MM बारिश रिकॉर्ड की गई थी और बीते 24 घंटों के दौरान यहां पर 185 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है.
इसके अलावा मनाली में 1971 में 105 एमएम था, जोकि अब 131 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. सिरमौर के पछाद में 1963 के बाद बारिश बीते 24 घंटों के दौरान ज्यादा बारिश हुई है. इसके अलावा ऊना, बिलासपुर में भी बारिश ने रिकॉर्ड तोड़े हैं. यही नहीं केलांग में 1951 के बाद ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, कल्पा में भी इस बार मानसून में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
आज भारी बारिश को लेकर Red अलर्ट:मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट रखा गया है. शिमला सहित प्रदेश के सभी जिलों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है और प्रदेश में मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 12 जुलाई से प्रदेश भर में बारिश का दौर थम जाएगा.