शिमला/नई दिल्ली: दिल्ली वालों की प्यास बुझाने के लिए हिमाचल प्रदेश जल्द पानी की सप्लाई दिल्ली जल बोर्ड को करेगा. इसके बदले में हिमाचल सरकार ने डीडीए से एक भवन बनाने के लिए जमीन मांगी है जिसे देने को डीडीए तैयार है. उन्होंने द्वारका में यह जमीन चिन्हित भी कर ली है. इससे न केवल दिल्ली जल बोर्ड के क्षेत्र बल्कि डीडीए के आने वाले प्रोजेक्ट में भी पानी पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा.
डीडीए के अनुसार राजधानी में वह हाल ही में आवासीय योजना लेकर आये हैं. इसके अलावा भी बड़ी संख्या में फ्लैट बनकर तैयार हो रहे हैं जहां भविष्य में दिल्ली जल बोर्ड से पानी की आवश्यकता होगी. आने वाले समय में लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत भी 17 लाख फ्लैट बनने हैं. वहां पर भी पानी की बड़ी मांग होगी. ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार हो गई है. यह पानी दिल्ली जल बोर्ड को दिया जाएगा जिसके माध्यम से यह डीडीए की आवासीय कॉलोनियों तक भी पहुंचाया जाएगा.
हिमाचल बुझायेगा दिल्ली की प्यास पानी के बदले जमीन देगा डीडीए
डीडीए के अनुसार हिमाचल प्रदेश की सरकार पानी देने को तैयार है लेकिन इसके साथ ही सरकार ने दिल्ली में एक भवन बनाने के लिए डीडीए से जमीन की मांग की है. दरअसल हिमाचल सरकार दिल्ली में ऐसा भवन बनाना चाहती है जिसमें हिमाचल से आने वाले लोग ठहर सकें. डीडीए ने द्वारका इलाके में इस भवन के निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर ली है और जल्द ही इसे हिमाचल सरकार को दिया जा सकता है.
हिमाचल भवन में हुई डीडीए अधिकारियों से बैठक
इस पूरे मुद्दे को लेकर गुरुवार को हिमाचल भवन में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि वह जमीन देने को तैयार हैं. डीडीए अधिकारियों के अनुसार हिमाचल सरकार से मिलने वाला पानी दिल्ली जल बोर्ड के पास आएगा जिससे दिल्ली वालों की प्यास बुझेगी. इसके साथ ही डीडीए की आने वाली कॉलोनियों में भी लोगों तक पानी पहुंचेगा. इससे एक तरफ जहां दिल्ली की समस्या दूर होगी तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल सरकार द्वारा की गई मांग ही पूरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- शिमला में सड़क किनारे बेतरतीब नहीं खड़े होंगे वाहन, शहर में बनेंगी 144 स्टील पार्किंग