हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह रेल प्रोजेक्ट को 1000 करोड़, रेल बजट में हिमाचल के लिए सुखद खबर - केंद्रीय बजट 2023

1 फरवरी को पेश हुए केंद्रीय बजट के रेल बजट में हिमाचल में निर्माणाधीन भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली- लेह रेल प्रोजेक्ट को 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...(himachal in rail budget) (Bhanupali Bilaspur Manali Leh Rail Project) (Hamirpur-Una Rail Line) (union budget 2023)

Bhanupali Bilaspur Manali Leh Rail
Bhanupali Bilaspur Manali Leh Rail

By

Published : Feb 4, 2023, 10:20 AM IST

शिमला:देश के सामरिक महत्व के रेल प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार ने इस बजट में ख्याल किया है. केंद्र ने रेल बजट में हिमाचल में निर्माणाधीन भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली- लेह रेल प्रोजेक्ट को 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. राज्य की 3 परियोजनाओं के लिए इस बार यानी 2023-24 में करीब 1900 करोड़ मिले हैं.

रेल परियोजनाओं के लिए पिछले बजट से 400 करोड़ ज्यादा मिले:भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन के अलावा इंडस्ट्री सेक्टर के लिए जरूरी चंडीगढ़-बद्दी प्रोजेक्ट को 450 करोड़ और नंगल-तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 452 करोड़ मिले हैं. पिछले बजट से इस बार राज्य की रेल परियोजनाओं के लिए 400 करोड़ ज्यादा मिले हैं. भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन को पिछली बार केंद्र सरकार ने 420 करोड़ के बजट का प्रावधान किया था. भानुपल्ली-बिलासपुर मनाली लेह रेल लाइन में 2022-23 में 1,260 करोड़ खर्च हुए हैं. चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन में 45 करोड़, नंगल-तलवाड़ा रेल लाइन के लिए गत वित्त वर्ष में 204 करोड़ खर्च किए गए हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट फिर कागजों में:वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट हमीरपुर-ऊना रेल लाइन को लगातार तीसरे साल भी कागजों में बनाए रखने के लिए मात्र 1,000 रुपये ही मिले. हालांकि इस परियोजना की लागत को कम करने के लिए अनुराग ठाकुर ने वर्ष 2022 में दोबारा रेलवे बोर्ड से डीपीआर अलाइनमेंट में बदलाव करवाया था और प्रारंभिक लागत करीब 2,000 करोड़ कम करवाई थी. इसके अलावा चंडीगढ़-बद्दी रेल लिंक के लिए 452 करोड़ रुपए और नंगल डैम-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए 452 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:Hydrogen Train: दिसंबर 2023 तक कालका-शिमला रूट पर दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details