शिमला:देश के सामरिक महत्व के रेल प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार ने इस बजट में ख्याल किया है. केंद्र ने रेल बजट में हिमाचल में निर्माणाधीन भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली- लेह रेल प्रोजेक्ट को 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. राज्य की 3 परियोजनाओं के लिए इस बार यानी 2023-24 में करीब 1900 करोड़ मिले हैं.
रेल परियोजनाओं के लिए पिछले बजट से 400 करोड़ ज्यादा मिले:भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन के अलावा इंडस्ट्री सेक्टर के लिए जरूरी चंडीगढ़-बद्दी प्रोजेक्ट को 450 करोड़ और नंगल-तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 452 करोड़ मिले हैं. पिछले बजट से इस बार राज्य की रेल परियोजनाओं के लिए 400 करोड़ ज्यादा मिले हैं. भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन को पिछली बार केंद्र सरकार ने 420 करोड़ के बजट का प्रावधान किया था. भानुपल्ली-बिलासपुर मनाली लेह रेल लाइन में 2022-23 में 1,260 करोड़ खर्च हुए हैं. चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन में 45 करोड़, नंगल-तलवाड़ा रेल लाइन के लिए गत वित्त वर्ष में 204 करोड़ खर्च किए गए हैं.