शिमला:हिमाचल में किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार कलस्टर बनाकर खेती की योजना लागू करने जा रही है. इसके तहत करीब 58,278 बीघा भूमि को कवर किया जाएगा. जिसमें 2603 कलस्टर बनाए जाएंगे. इस योजना के तहत 28,873 परिवार इस योजना के दायरे में लाए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश की अधिकतर आबादी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई है. यही नहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि और संबद्ध क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसको देखते हुए हिमाचल सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए महत्वाकांक्षी योजना 'हिम उन्नति' लागू करने जा रही है, इसके तहत अन्तर्गत प्रदेश में एकीकृत एवं समग्र कृषि गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा.
प्रदेश भर में 889 कलस्टर किए गए चिन्हित:प्रदेश में योजना के तहत 2,603 क्लस्टर बनाए जाएंगे, वर्तमान में प्रदेश भर में 889 कलस्टर चिन्हित किए गए हैं. इसके तहत प्रदेश की 58,278 बीघा भूमि को शामिल किया जाएगा. इस योजना से प्रदेश के 28,873 परिवार लाभान्वित होंगे. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कृषि एवं अन्य संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से एकीकृत कार्य योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित किया जा रहा है. कृषि में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है. राज्य में उगाई जाने वाली विभिन्न फसलों की उत्पादकता का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए ग्रेडिंग, फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाओं के माध्यम से इन फसलों की गुणवत्ता स्वाद और पोषण मूल्य को बढ़ाकर मूल्यवर्धन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. जल्द खराब होने वाली उपज के लिए कोल्ड वैन, सप्लाई चैन और मार्केटिंग को मजबूत करने पर भी बल दिया जा रहा है.