हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुखविंदर सरकार ने बदले 18 HAS अधिकारी, हैमिस नेगी सचिव ट्रांसपोर्ट लगाए गए - Transfers In Himachal

Transfers In Himachal: प्रदेश सरकार ने 11 उपमंडल अधिकारियों सहित एचएएस कैडर के 18 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. कार्मिक विभाग ने सोमवार शाम को इस बाबत अधिसूचना जारी की. हेमिस नेगी को सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण नियुक्त किया गया है.

Transfers In Himachal
Transfers In Himachal

By

Published : Mar 6, 2023, 9:54 PM IST

शिमला:राज्य की सुखविंदर सरकार ने एक साथ 18 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें 12 एसडीएम शामिल हैं. अतिरिक्त आयुक्त परिवहन हैमिस नेगी को सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण-कम-अतिरिक्त आयुक्त परिवहन लगाया गया है. एडीएम पूह सुरेंद्र सिंह राठौर को संयुक्त निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिमला तैनात किया गया है.

सरकार ने एसडीएम सोलन डॉ. विकास सूद को अतिरिक्त आयुक्त परिवहन शिमला के पद पर, जबकि एसडीएम शाहपुर डॉ. मुरारी लाल को आरटीओ फ्लाइंग स्क्वाड कांगड़ा लगाया गया है. महाप्रबंधक कौशल विकास निगम एचए सिंह को एसडीएम काजा, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव नरेश कुमार को महाप्रबंधक कौशल विकास निगम शिमला के पद पर लगाया गया है. एसडीएम बालीचौकी सिद्धार्थ आचार्य को एसडीएम कंडाघाट, आरटीओ फ्लाइंग स्क्वाड कांगड़ा कुलबीर सिंह राणा को एसडीएम भरमौर और इसके अलावा अतिरिक्त निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिमला सुरेंद्र मालटू को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव लगाया गया है.

हिमाचल में अफसरों के तबादले.

इसके साथ ही उन्हें अतिरिक्त निदेशक उद्योग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है. एसडीएम उदयपुर निशांत तोमर को एसडीएम रामपुर, एसडीएम धर्मपुर करतार चंद को एसडीएम शाहपुर, एसडीएम च्चयोट रमन कुमार शर्मा को एसडीएम मनाली, एसडीएम भरमौर असीम सूद को एसडीएम कोटली और कार्यकारी निदेशक हिमुडा शिमला संजीव कुमार को एसडीएम ज्वालामुखी लगाया गया है. राज्य सरकार ने एसीटू डीसी सोलन संजय कुमार को एसडीएम भोरंज, एसडीएम भोरंज स्वाति डोगरा को एसडीएम बालीचौकी, एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा को एसडीएम कम प्रोजैक्ट डीआरडीए केलांग के पद पर तैनात किया है. इसके अलावा नियुक्ति का इंतजार कर रहे एचएएस अधिकारी राजकुमार को एसडीएम संगड़ाह, जिला सिरमौर तैनात किया है.

दिल्ली गए CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, 9 को आएंगे शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को दिल्ली चले गए. मुख्यमंत्री कैबिनेट बैठक के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री कल दिल्ली में एक अधिकारिक बैठक में शिरकत करेंगे. इसके बाद शाम को वह दिल्ली से कांगडा पहुंचेंगे और रात को वह धर्मशाला में रूकेंगे.
मुख्यमंत्री 8 मार्च को गुजरेहा में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर से मिलेंगे. मुख्यमंत्री इसके बाद पामलमपुर को जाएंगे, जहां वह कैप्टन विक्रम बत्रा ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय होली मेले में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री का रात को पालमपुर में ही ठहरने का कार्यक्रम हैं. 9 मार्च गुरुवार को मुख्यंत्री पालमपुर से शिमला पहुंचेगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स पर लगेगा वाटर सेस, नई एक्साइज पॉलिसी को भी कैबिनेट की मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details