शिमलाः कोरोना वायरस से निपटने के लिए हिमाचल सरकार ने ऐहतियात के चलते एक और कदम उठाया है. सरकार ने हिमाचल में आयोजित होने वाले मेले, त्योहारों और खेलकूद प्रतियोगिताओं पर रोक लगा दी है.
हिमाचल सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि जहां पर जनसमूह एकत्रित होता है, वहां पर कोरोना वायरस फैलने का भी डर रहता है. ऐसे में ऐसी जगहों पर बिल्कुल भी मेले, त्योहार एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं की जाएंगी. सरकार के यह आदेश तब तक जारी रहेंगे जब तक सरकार आगामी आदेश जारी नहीं करती.
सरकार ने कुछ समय की अवधि के लिए आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों में जनसाधरण के लिए एकत्र न होने के पर्याप्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और उन्हें अपनी यात्रा अथवा आयोजनों को पुर्ननियोजित करने के लिए कहा गया है.
सरकार ने प्रदेश के मंडी, शिमला और कांगड़ा जिलों में ऐसे संस्थानों की व्यवस्था की गई है, जहां कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्तियों को गहन संस्थागत निगरानी में रखा जाएगा, जिससे कोरोना वायरस के संभावित खतरों को रोका जा सके. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जनसाधारण को रोकथाम के उपाय बताए जा रहे हैं.
वहीं, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को भी इस चुनौति से उभरने व संक्रमण संभावनाओं को रोकने के साथ-साथ अपनी तथा रोगियों की सुरक्षा उपायों बारे प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश में सभी मुखय चिकित्सा अधिकारियों, मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य और समस्त अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को इस बाबत दिशा निर्देश जारी किए गए है. इसके तहत जनसाधारण को आवश्यकतानुसार मास्क इस्तेमाल करने को कहा गया है
हाल में विदेश भम्रण कर आने वाले सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षणों सहित संदिगध व्यक्तियों को सूक्ष्म गृह निगरानी में बनाए रखने के अतिरिक्त कोविड-19 के संदिगध व पुष्टिजनक रोगियों को संस्थागत गहन निगरानी में रखने के लिए उचित निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःफर्जी डिग्री मामला: मानव भारती विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार गिरफ्तार