शिमला: हिमाचल सरकार ने अंजू शर्मा को जल शक्ति विभाग में इंजीनियर इन चीफ का पद सौंपा है. इस बारे में शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. अंजू शर्मा हिमाचल में जल शक्ति विभाग की पहली महिला इंजीनियर इन चीफ होंगी. वे इस समय चीफ इंजीनियर का पद संभाल रही थीं. उन्होंने दो साल पहले हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग की चीफ इंजीनियर के तौर पर कार्यभार संभाला था. तब भी अंजू शर्मा हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला थीं.
जल शक्ति विभाग को पहले आईपीएच यानी इरीगेशन कम पब्लिक हेल्थ हुआ करता था. अंजू शर्मा इसी आईपीएच महकमे में प्रदेश की पहली एसडीओ भर्ती हुई थी. प्रमोशन पाकर वे बाद में एसई (वर्कस) बनीं और बाद में उनका ओहदा विभाग की पहली महिला चीफ इंजीनियर के तौर पर हुआ है. अब वे इंजीनियर इन चीफ बनाई गयी हैं. मुख्य सचिव की तरफ से उनके प्रमोशन ऑर्डर जारी किए गए.
अंजू शर्मा आईपीएच में आने से पहले रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (अब एनआईटी) हमीरपुर में प्रवक्ता के पद पर थीं. फिर उन्होंने 1993 में आईपीएच डिपार्टमेंट में ज्वाइन किया. वे विभाग की पहली महिला एसडीओ थीं. दो साल पहले वे चीफ इंजीनियर बनीं उस समय ही ये तय था कि आने वाले समय में उनका विभाग की सबसे बड़ी पोस्ट ईएनसी यानी इंजीनियर इन चीफ तक का सफर पूरा होगा.