शिमला: हिमाचल मानसून सत्र के दौरान जयराम सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. सदन के अंदर जहां विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुट गई है. वहीं, कांग्रेस सदन के बाहर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने जा रही है.
मंगलवार को कांग्रेस सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करने जा रही है. करीब 11 बजे चौड़ा मैदान में कांग्रेस रैली का आयोजन करेगी, जहां सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर से सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित होंगे. जिसके बाद एक बजे विधानसभा की ओर कूच करेंगे. जहां जयराम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है. इस संकट के दौर में भी बीजेपी घोटाले करने में जुटी है और हिमाचली हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. साथ ही बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां बांट रही है.