हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हो रही जलन, अभी भी ले रहे हैं हेलीकॉप्टर के सपने: प्रेम कौशल

हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने हेलीकॉप्टर की इतनी ज्यादा सैर की है कि अभी भी उन्हें हेलीकॉप्टर के ही सपने आ रहे हैं. शायद उनको यह जलन हो रही है कि जिस हेलीकॉप्टर में वह घूमते थे उसमें अब कोई और जा रहा है.

प्रेम कौशल
प्रेम कौशल

By

Published : Dec 15, 2022, 4:17 PM IST

प्रेम कौशल.

हमीरपुर:पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हेलीकॉप्टर की इतनी ज्यादा सैर की है कि अभी भी उन्हें हेलीकॉप्टर के ही सपने आ रहे हैं. शायद उनको यह जलन हो रही है कि जिस हेलीकॉप्टर में वह घूमते थे उसमें अब कोई और जा रहा है. ये बात हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर कटाक्ष करते हुए कही है. दरअसल पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बयान दिया था कि वर्तमान कांग्रेस सरकार 3 हेलीकॉप्टर खरीद सकती हैं. वीरवार को सर्किट हाउस हमीरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस बयान पर हिमाचल कांग्रेस से प्रवक्ता प्रेम कौशल ने यह तीखी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि शायद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अब जलन हो रही है. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जमीन से जुड़े हुए नेता हैं, वह जमीनी स्तर पर काम करने के बाद मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचे हैं. पूर्व में भाजपा के मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से ही यात्रा करते रहे, लेकिन कांग्रेस सरकार जमीन पर लोगों के साथ मिलकर कार्य करेगी. वर्तमान सरकार सड़क मार्ग से यात्रा करके लोगों के दुख तकलीफों को समझेगी.

हिमाचल में दो सीमेंट प्लांट के बंद होने पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रेम कौशल ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है. ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह अदानी समूह की कंपनी ने यह कार्य किया है. उन्होंने कहा कि हर चीज चुनिंदा लोगों के नियंत्रण में आ गई है, जिस वजह से इस तरह की मनमानी की जा रही है. लेकिन इस मनमानी को हरगिज भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह बड़े घराने अडानी और अंबानी किसके मोहरे हैं, यह सभी भलीभांति जानते हैं.

वर्तमान प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि लोगों को सीमेंट सस्ता मिले और वहीं दूसरी ओर कंपनी के मालिक कंधोंसे दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन सीमेंट प्लांट के बंद होने से हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट है, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार इन लोगों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को तबाह करने और लोगों के साथ खिलवाड़ करने के लिए सरकार किसी को भी अनुमति नहीं देगी. (Prem kaushal on former CM Jairam thakur).

ये भी पढ़ें:Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन, कल कांग्रेस के सभी 40 विधायक यात्रा में होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details