शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत तेजी से रिकवर हो रही है. एम्स दिल्ली में गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद गर्ग की अगुवाई में सीएम का इलाज कर रही टीम उनकी रिकवरी से संतुष्ट है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की निरंतर मेडिकल जांच की जा रही है. एम्स की टीम रूटीन के मेडिकल टेस्ट रिपीट कर रही है. रिपीट किए जा रहे मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट नॉर्मल आई है. इससे सीएम का इलाज कर रही डॉक्टर्स की टीम ने भी राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें-International Dussehra Festival Kullu: लंका दहन के साथ संपन्न हुआ अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव, अगले साल फिर मिलने का वादा कर लौटे देवी देवता
एम्स दिल्ली के सूत्रों के अनुसार पेट में इन्फेक्शन के कारण जो सूजन आई थी, वो भी काफी कम हो गई है. इस कारण दर्द में भी आराम है, लेकिन डॉक्टर्स ने सख्ती से सलाह दी है कि अभी मुख्यमंत्री को आराम की जरूरत है. बताया जा रहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह को गुरुवार तक एम्स से डिस्चार्ज किया जा सकता है, परंतु विशेषज्ञ केवल एक शर्त पर डिस्चार्ज करने की बात कह रहे हैं. शर्त ये है कि सीएम को डिस्चार्ज करने के बाद भी उन्हें कुछ समय आराम करना होगा. उन्हें एक्सटेंसिव ट्रैवलिंग और बेवक्त खाने से बचना होगा.
ये भी पढ़ें-Karva Chauth 2023 : करवा चौथ को लेकर जानिए मुहूर्त और चंद्र दर्शन का सही समय
उल्लेखनीय है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 25 अक्टूबर बुधवार की रात को अस्वस्थ हो गए थे. उन्हें पेट में दर्द की शिकायत पर देर रात आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां उन्हें पेट में इन्फेक्शन डायग्नोज हुआ था. आईजीएमसी अस्पताल के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर डॉ. बृज शर्मा की अगुवाई में सीएम की प्रारंभिक जांच व इलाज हुआ. बाद में छह सदस्यीय विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम की सलाह पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को सेकंड ओपिनियन के लिए एम्स दिल्ली रेफर करने की सलाह दी गई.
आईजीएमसी अस्पताल से डॉ. बृज शर्मा शिमला से ही सीएम के साथ एम्स दिल्ली गए थे. एम्स में सीएम के नए सिरे से टेस्ट किए गए. इन्फेक्शन कम करने पर फोकस किया गया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अब राहत महसूस कर रहे हैं. अब सीएम का सोशल मीडिया पेज भी अपडेट किया जा रहा है. सीएम एम्स से ही अत्यावश्यक सरकारी काम-काज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एम्स के डॉक्टर्स की टीम ने भी सीएम की सेहत में तेजी से सुधार देख कर राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में छात्रों के लिए 'डिजिटल इग्निशन कांटेस्ट'लॉन्च, विजेता को मिलेगा 1 लाख का पुरस्कार