शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली को रवाना हो गए. मुख्यमंत्री बीते दिन मनाली गए थे जहां उन्होंने आज विंटर कार्निवाल का शुभारंभ किया. इसके बाद मुख्यमंत्री वहां से दिल्ली रवाना हो गए. मुख्यमंत्री कैबिनेट के गठन को लेकर हाईकमान से चर्चा करेंगे और इसके बाद 3 दिसंबर को धर्मशाला जाएंगे, जहां वह अभिनंदन रैली में शिरकत करने के साथ ही 4 से 6 तक धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहे विधानसभा सत्र में शीतकालीन सत्र में शिरकत करेंगे.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली में कैबिनेट गठन को लेकर केंद्रीय हाईकमान से चर्चा करेंगे. वह हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ बैठक करेंगे, इसके अलावा वह पार्टी के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. वह प्रियंका गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं और कल धर्मशाला में होने जा रही अभिनंदन रैली में शामिल होने का उनका न्यौता दे सकते हैं. पार्टी हाईकमान के साथ चर्चा के बाद वह कैबिनेट को फाइनल कर सकते हैं. मुख्यंत्री कैबिनेट के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. (Himachal Cabinet Expansion) (cm Sukhvinder Singh Sukhu)
कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के लिए विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है. बताया जा रहा है कि मुख्यंमंत्री जिन विधायकों को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाना चाह रहे हैं, वे इसके लिए तैयार नहीं है. अध्यक्ष पद के लिए अभी तक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं भटियात से विधायक कुलदीप पठानिया, सोलन से कर्नल धनीराम शांडिल, किन्नौर से जगत सिंह और लाहौल स्पीति रवि ठाकुर का नाम चर्चा में है.