हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में NH-05 पर लगे मलबे के ढेर, वाहन चालकों को पेश आ रही समस्याएं

किन्नौर में एनएच-5 को दोनों तरफ मलवा व बड़े बड़े पत्थरों के ढे़र लगे हुए है, जिससे बड़े वाहनों को आवाजाही और पासिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

NH 5 in Kinnaur
किन्नौर में एनएच-5 के दोनों तरफ पत्थरों व मलवों के ढे़र.

By

Published : Dec 8, 2019, 9:19 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों एनएच-05 पर ठेकेदारों ने सड़क किनारे मलबे व बड़े-बड़े पत्थरों के ढेर लगाए हुए हैं. इस वजह से एनएच-05 पर बड़े वाहनों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रिकांगपिओ से तेलेंगी गांव व कल्पा की तरफ एनएच-05 पर रोजाना सैकड़ों पर्यटक वाहनों में सफर करते हैं. ऐसे में एनएच पर पड़े मलबे व पत्थरों से सड़क तंग हो गई है, जिस कारण वाहनों को पासिंग के लिए भी समस्याएं आ रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

मलबे की वजह से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सर्दियों की आपातकालीन परिस्थितियों में वाहनों को एनएच पर चलने फिरने में समस्याएं आ सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details