शिमला: हिमाचल में बीते कुछ दिनों में कोरोना का ग्राफ गिरा है. एक्टिव केस भी कम हुए हैं साथ ही मृत्यु के मामलों में भी दो दिनों में काफी कमी देखी गई है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने ईटीवी को बताया कि जल्दी ही एक्टिव केस 5 हजार से नीचे आ जाएंगे.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं. अस्पतालों में मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन सुविधाओं से जुड़ी प्रक्रिया को सुधारा गया है. नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. होम आइसोलेशन के तहत 85 फीसदी मरीजों से लगातार संपर्क सुनिश्चित किया गया है.
मेडिकल ऑफिसर्स और आशा वर्कर्स नियमित रूप से मरीजों का हाल जान रहे हैं
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि मेडिकल ऑफिसर्स और आशा वर्कर्स नियमित रूप से मरीजों का हाल जान रहे हैं. इसके अलावा हिम सुरक्षा अभियान से प्रदेश में कोरोना की स्थिति को समझने में मदद मिली है. स्वास्थ्य सचिव ने दावा किया कि राज्य की 50 लाख की आबादी तक हिम सुरक्षा अभियान के तहत पहुंच बनाई गई है और ये सम्भवतः पहली बार हुआ है.
'एक्टिव केस भी 5 हजार से नीचे पहुंचने वाले हैं'
उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंची हैं और लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई है. उल्लेखनीय है कि पिछले कल कोरोना से 6 लोगों की और उससे पिछले दिन 3 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव केस भी 5 हजार से नीचे पहुंचने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में जल्द ही कोरोना के सैंपल 7 लाख की संख्या पर लाख जाएंगे. अब तक 46 हजार से अधिक मरीज कोरोना को पूरी तरह से परास्त कर चुके हैं. प्रदेश में 53 हजार के करीब पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के खिलाफ सक्रियता से काम कर रही है और जल्द ही हिमाचल में इस महामारी को काफी हद तक काबू में किया जाएगा.