शिमलाःडेंटल कॉलेज शिमला के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभागाध्यक्ष एवं आचार्य प्राे. विनय भारद्वाज काे राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री पुरस्कार-2020 से नवाजा गया है.
नेशनल हेल्थ प्राेफेशनल अवॉर्ड के लिए नामित हाेने के बाद पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया और सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया. यह चयन शैक्षणिक उपलब्धियाें, शाेध पत्र प्रकाशन एवं आम जनमानस काे प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक के जरिए मुंह और दांताें की विभिन्न बीमारियाें के बारे में जागरूकता के लिए और विषयवाद प्रतिभा के अवलाेकन पर दिया है.
4 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनाें में लिया भाग
डाॅ. विनय भारद्वाज ने मुख और दांताें की बीमारियाें के लक्षण, कारण, उपचार, राेकथाम और इनका आम बीमारियाें के संबंध के उपर शाेध करके 90 से अधिक शाेधपत्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शाेध पत्रिकाओं में प्रकाशित किए हैं. उन्हाेंने 5 ई बुक्स भी प्रकाशित की है.
डाॅ. विनय भारद्वाज ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 4 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनाें में भाग लिया, जाे कि विदेश में आयाेजित की गई और 2 में सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक विवेचना पुरस्कार प्राप्त किए. दंत स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियाें के आधार पर उन्हें प्राइड ऑफ नेशन, बेस्ट कम्युनिटी एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
डेंटल कालेज शिमला के प्रधानाचार्य प्राे. आशू गुप्ता ने डाॅ. विनय भारद्वाज की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है.
ये भी पढ़ेंः-गोबिंदसागर झील में हर साल पहुंचते हैं साईबेरियन बगुले, पशुपालन विभाग ने किया सर्वे