हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुड़िया के माता-पिता ने CM से लगाई गुहार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी से करवाई जाए मामले की जांच

गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में गुड़िया के माता-पिता गुरुवार को सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर से मिले. गुड़िया के परिजन मामले में अब तक हुई जांच से संतुष्ट नहीं हैं.परिजनों ने मामले में राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा जांच की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है.

Gudiya paresnt met with CM
गुड़िया के माता-पिता

By

Published : Nov 28, 2019, 11:27 PM IST

शिमला: प्रदेश को दहला देने वाले गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में गुड़िया के माता-पिता गुरुवार को सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर से मिले. गुड़िया के परिजन मामले में अब तक हुई जांच से संतुष्ट नहीं हैं.परिजनों ने मामले में राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा जांच की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है. जिससे उन्हें न्याय मिल सके. गुड़िया के परिजन सीबीआई की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. उनका मानना है कि गुड़िया के गुनहगार एक से अधिक हैं.

वीडियो

गुड़िया के पिता ने आशंका जताई है कि पूर्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिन लोगों के फोटो वायरल हुए थे, वे भी इस दुष्कर्म व हत्या मामले में शामिल हो सकते हैं. जयराम ठाकुर ने परिजनों की मांग पर विचार कर सही कदम उठाने की बात कही है.

बता दें कि कोटखाई की दसवीं की छात्रा गुड़िया का शव 6 जुलाई 2017 को दांदी जंगल से बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि छात्रा की रेप के बाद हत्या की गई थी. मामले में नीलू नामक एक चिरानी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके खिलाफ भी कोर्ट में चालान पेश किया गया है.फॉरेंसिक लैब विशेषज्ञों के कोर्ट में दिए गए बयान के बाद इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है. फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने बयान दिया है कि गुड़िया रेप-मर्डर मामले में एक से अधिक आरोपी हो सकते हैं. ऐसे में एक बार फिर ये मामला गरमाने लगा है. पीड़िता के परिजनों के अलावा विभिन्न सामजिक संगठन भी इस केस की नए सिरे से जांच की मांग कर रहे हैं. सीबीआई की जांच को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details