हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

OPS बहाली पर मुख्यमंत्री के सम्मान में धर्मशाला में होगी आभार रैली

Gratitude rally to be held in Dharamshala: हिमाचल में ओल्ड पेंशन बहाल करने का बड़ा फैसला सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 13 जनवरी को लिया था. सुखविंदर सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी. कर्मचारियों ने इससे पहले ऐलान किया था कि ओपीएस की बहाली करने पर वे मुख्यमंत्री के सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम करेंगे. हालांकि इसके लिए पहले मंडी स्थान चयन किया जा रहा था, लेकिन अब धर्मशाला में इसका स्थान तय किया गया है, इसमें पूरे प्रदेश से करीब एक लाख कर्मचारी शामिल होंगे.

OPS restoration in Himachal
सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो).

By

Published : Jan 21, 2023, 9:28 PM IST

शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सरकार ने ओपीएस बहाल कर दी है. सरकार ने कैबिनेट में इसका फैसला लिया है और इसका ऑफिस मेमो भी जारी किया जा चुका है. अब वित्त विभाग इसका पूरा खाका तैयार कर रहा है. ओल्ड पेंशन बहाल करने के सरकार के फैसले को देखते हुए न्यू पेंशन स्कीम के कर्मचारी मुख्यमंत्री के सम्मान में धर्मशाला में एक आभार रैली धर्मशाला में करने का फैसला लिया है. एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी इस बारे में आज मुख्यमंत्री से मिले.

13 जनवरी को कैबिनट में लिया था ओपीएस बहाली का फैसला

हिमाचल में ओल्ड पेंशन बहाल करने का बड़ा फैसला सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 13 जनवरी को लिया था. सुखविंदर सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी. कर्मचारियों ने इससे पहले ऐलान किया था कि ओपीएस की बहाली करने पर वे मुख्यमंत्री के सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम करेंगे. हालांकि इसके लिए पहले मंडी स्थान चयन किया जा रहा था, लेकिन अब धर्मशाला में इसका स्थान तय किया गया है, इसमें पूरे प्रदेश से करीब एक लाख कर्मचारी शामिल होंगे.

एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री बनने से पहले ही ओपीएस का ऐलान किया था और मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने पेंशन बहाली कर साहसिक फैसला लिया है. उनके सम्मान में धर्मशाला में एक आभार रैली की जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने हामी भरी है, हालांकि इसकी तारीख अभी तय की जानी है.

ये भी पढ़ें-कल दिल्ली जाएंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय नेताओं से करेंगे मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details