शिमला:हिमाचल सरकार ने हल्का प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसके तहत सरकार ने 1987 बैच की आईएसएस अधिकारी प्रिंसीपल एडवाइजर (ट्रेनिंग एंड फोरेंन असाइनमेंट) निशा सिंह को हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Himachal Pradesh Institute of Public Administration) यानी एचआईपीए का डायरेक्टर जनरल बनाया है. वह प्रिंसिपल एडवाइजर (ट्रेनिंग एंड फोरेंन असाइनमेंट) के तौर पर भी काम करती रहेंगी. इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी किए हैं.
इसके साथ ही राज्य सरकार ने सचिव आयुष, यूथ सर्विस और खेल राजीव शर्मा को सचिव ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया है. सचिव लोकायुक्त और ह्यूमन राइट कमीशन का भी वह अतिरिक्त कार्यभार देखते रहेंगे. सरकार ने एक एचएएस अधिकारी का तबादला किया है जबकि तैनाती का इंतजार कर रहे 3 एचएएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी है.