शिमलाःप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते जहां स्कूल-कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों को बंद किया गया है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि इस महामारी के बीच भी कोचिंग संस्थान खोल रहे हैं और कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में कोरोना संकट के दौरान गैर कानूनी तरीके से खोले गए कोचिंग संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए गए हैं.
शिमला के बीसीएस का मामला
ऐसा ही एक मामला शिमला के बीसीएस में सामने आया है. यहां एक कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया. इसको लेकर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) शिमला और तहसीलदार (ग्रामीण) शिमला ने बीसीएस में संचालित हो रहे इस कोचिंग संस्थान में छापेमारी भी की है. ऐसे में अब पुलिस ने कोचिंग संस्थान चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दो कमरों में 50 से ज्यादा विद्यार्थी
अधिकारियों ने मौके पर पाया कि मनाही के बावजूद यहां कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहा था तथा दो कमरों में 50 से ज्यादा विद्यार्थी जमा थे. कमरों की खिड़कियां व दरवाजे भी बंद थे. अधिकारियों ने मौके पर पाया कि कोचिंग कक्षाओं को एक संस्थान द्वारा चलाया जा रहा था और इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा 28 नवंबर 2020 को जारी कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन हुआ है.