शिमला: राजधानी शिमला के रिज मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में स्वास्थ्य, अग्निशमन, पुलिस और होम गार्ड विभाग द्वारा लोगों को आपदा के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
प्रदेशभर में अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस पर आपदा से बचने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर लोंगो को जागरूक किया गया. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अभियान शुरू किया गया.
इस अभियान में स्कूली छात्रों ने रैली का आयोजन भी किया, जिसमें बच्चों ने लोगों को आपदा से बचने के लिए जागरूक किया. राज्य के सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थानों व सरकारी विभागों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी.
जिला प्रशिक्षण समंवयक नेहा शर्मा ने कहा कि हर साल 13 अक्तूबर को आपदा दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष एक अक्तूबर को ही आपदा दिवस के कार्यक्रम शुरु कर दिए गए थे और पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.