हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अगर आप भी इन कोर्सिज में अप्लाई करने से चूक गए हैं तो जल्दी करें, HPU ने बढ़ाई डेट - हिमाचल विश्वविद्यालय प्रशासन

हिमाचल प्रदेश प्रदेश विश्वविद्यालय ने मेरिट आधार पर प्रवेश परीक्षा की तिथि को बढ़ा दिया है. 6 सितंबर को आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा.

हिमाचल प्रदेश प्रदेश विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश प्रदेश विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 28, 2021, 3:42 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएचएम (Bachelor of Hotel Management), एफवायआईसीटीटीएम (Five Year Integrated Course in Tourism and Travel Management) और एमबीई (Master of Business EconomicsMaster of Business Economics) में मेरिट आधार पर प्रवेश परीक्षा की तिथि को बढ़ा दिया है. अभ्यर्थी अब 6 सितंबर तक इन कोर्सिज के लिए आवेदन कर सकेंगे.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रोफेसर अरविंद कालिया की ओर से जारी आदेशों में इन सभी कोर्स की आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. प्रोफेसर अरविंद कालिया ने कहा कि लंबे समय से विद्यार्थियों की ओर से प्रवेश परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी. ऐसे में विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है.

6 सितंबर को आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इन विश्वविद्यालय में चल रही प्रवेश परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.

बता दें कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्ट की प्रवेश परीक्षाएं (entrance exams) जारी हैं. प्रदेशभर से विद्यार्थी विश्वविद्यालय में प्रवेश (admission) पाने के लिए प्रवेश परीक्षा में भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार 9.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 125 केंद्रों पर खरीद रही सी-ग्रेड सेब: सुरेश भारद्वाज

ये भी पढ़ें:सोलन में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध, आढ़तियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details