शिमला: आईजीएमसी में कोरोना मरीजों को रखने के लिए प्री फैब्रिरकेटेड स्ट्रक्चर बनाने के लिए टीम पहुंच गई है. सोमवार को रुड़की से कंपनी के इंजीनियर आईजीएमसी पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए जगह का मुआयना किया. अब यहां पर इंजीनियर अपना काम शुरू कर देंगे. दावा किया जा रहा है कि 15 से 20 दिनों में यह स्ट्रक्चर तैयार कर लिया जाएगा. स्ट्रक्चर के तैयार होने से कोरोना मरीजों को इसी में रखा जाएगा.
यहां पर मरीजों के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं होंगी. इसमें बेड से लेकर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर लगाए जाएंगे. इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशासन को आदेश दिए थे. उन्होंने प्रशासन को कोरोना से निपटने के लिए एडवांस तैयारी रखने के लिए कहा है.