हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में बड़े स्तर पर तबादला माफिया सक्रिय, बोर्ड के कर्मचारियों को बेवजह परेशान करने का आरोप - कर्मचारियों को बेवजह परेशान

हिमाचल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के महाप्रबंधक पर बोर्ड में भ्रष्टाचार  को सरंक्षण देने का आरोप लगाते हुए कुलदीप सिंह ने कहा कि अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों को संरक्षण दे रहे हैं. यूनियन ने भ्रष्टाचार के कई मामले इनके सामने लाये लेकिन ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के बजाए उनको सरंक्षण दिया जा रहा है.

इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में बड़े स्तर पर सक्रिय तबादला माफिया

By

Published : Oct 16, 2019, 8:06 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में बड़े स्तर पर तबादला माफिया सक्रिय हैं. हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लाइज ने बोर्ड के कर्मचारियों को बेवजह परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया है.

बोर्ड के महाप्रबधक को तुरंत हटाने की मांग करते हुए यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने आरोप लगाया कि बोर्ड के महाप्रबंधक जेपी कल्टा ट्रांसफर माफिया को सरंक्षण दे रहे हैं और बोर्ड से रिटायर कर्मचारी जो कि ट्रांसफर माफिया का सरगना है उनको घंटों अपने ऑफिस में बिठाए रखते हैं.

वीडियो.

हिमाचल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के महाप्रबंधक पर बोर्ड में भ्र्ष्टाचार को सरंक्षण देने का आरोप लगाते हुए कुलदीप सिंह ने कहा कि अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों को संरक्षण दे रहे हैं. यूनियन ने भ्रष्टाचार के कई मामले इनके सामने लाये लेकिन ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के बजाए उनको सरंक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक का 5 वर्ष का कार्यकाल पहले ही पूरा हो चुका है लेकिन फिर भी वह अपने पद पर बना हुआ है.

कुलदीप सिंह ने कहा कि बिजली बोर्ड का निजीकरण तेज गति से किया जा रहा है, जबकि रिक्त पड़े 7000 पदों को भरने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए बोर्ड के महाप्रबंधक को तुरंत हटाने की मांग भी रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details