हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने किया पोर्टमोर स्कूल का दौरा, बोले- उत्तम शिक्षा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को शिमला के पोर्टमोर स्कूल का दौरा किया. शिमला स्थित पोर्टमोर कन्या विद्यालय में इस सत्र में 1600 छात्राओं ने प्रवेश लिया है, जबकि पिछले सत्र में 1 हजार 459 छात्राओं ने प्रवेश लिया था. शिक्षा मंत्री ने इसे लेकर प्रसन्नता जताई है कि कोरोना के बीच विद्यालयों में छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Govind Singh Thakur visited Portmore School
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल का दौरा किया

By

Published : Jun 9, 2021, 6:39 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को राजधानी शिमला के पोर्टमोर स्कूल का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षक मौजूद रहे. कोरोना की वजह से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं ऐसे में इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है. बच्चों की पढ़ाई ज्यादा प्रभावित न हो इसके लिए शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन स्टडी जारी है.

इस सत्र में 1600 छात्राओं ने लिया प्रवेश

प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के बीच सभी शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन शिक्षा जारी है. कोरोना के खतरे को देखते हुए फिजिकल के स्थान पर वर्चुअल क्लास ही लगाई जा रही है. शिमला स्थित पोर्टमोर कन्या विद्यालय में इस सत्र में 1600 छात्राओं ने प्रवेश लिया है, जबकि पिछले सत्र में यह संख्या 1 हजार 459 थी. शिक्षा मंत्री ने इसे लेकर प्रसन्नता जताई है कि कोरोना के बीच विद्यालयों में छात्राओं की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है.

छात्राओं को बेहतर माहौल देने का काम कर रही सरकार

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर अधोसंरचना और शिक्षण वातावरण प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की सरकार छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए माहौल देने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:कोरोना की मार! मई माह में कुल्लू में पर्यटन कारोबारियों को करीब 300 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details